score Card

'क्रिकेटर न्यूड फोटो भेजते हैं' संजय बांगर की बेटी अनाया का दावा, ट्रांसजेंडर बनने के बाद सताया गया

पूर्व क्रिकेट कोच संजय बांगर की संतान अनाया बांगर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. लिंग परिवर्तन के बाद उन्होंने बताया कि कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें बिना सहमति के न्यूड तस्वीरें भेजीं और मानसिक उत्पीड़न किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sanjay Bangar daughter: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर की संतान अनाया बांगर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. अनाया हाल ही में लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर चुकी हैं और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के जरिए अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं. उन्होंने दावा किया है कि कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें बिना सहमति के अश्लील तस्वीरें भेजीं और परेशान किया.

एक प्रमुख डिजिटल मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार में अनाया ने अपनी यात्रा, संघर्ष और क्रिकेट जगत में मिले समर्थन और उत्पीड़न पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे लिंग पहचान छुपाते हुए उन्होंने क्रिकेट खेला, और इस दौरान उन्हें मानसिक उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार का सामना करना पड़ा.

क्रिकेटरों ने भेजी न्यूड फोटो- अनाया

अनाया ने बताया, "मुझे कुछ लोगों से समर्थन मिला, लेकिन कुछ ने उत्पीड़न भी किया. कुछ क्रिकेटरों ने मुझे बिना किसी संदर्भ के न्यूड तस्वीरें भेजीं." यह बयान न केवल चौंकाने वाला है बल्कि क्रिकेट जगत की आंतरिक स्थिति पर भी सवाल खड़ा करता है.

मशहूर खिलाड़ियों के साथ साझा किया मैदान

अनाया, जो पहले आर्यन के नाम से जानी जाती थीं, ने बताया कि उन्होंने कई मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों के साथ मैदान साझा किया है. उन्होंने कहा, "मैंने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला है. उस समय मुझे अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी क्योंकि पापा एक प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं. ये दुनिया असुरक्षा और टॉक्सिक मर्दानगी से भरी है."

वरिष्ठ खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप

अनाया ने यह भी बताया कि एक वरिष्ठ क्रिकेटर ने उनके सामने बेहद आपत्तिजनक प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कहा कि वो इंसान सबके सामने मुझे गालियां देता था. फिर बाद में आकर उनकी तस्वीरें मांगता था. एक बार उन्होंने भारत में एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति बताई, तो उसने कहा – "चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं."

मानसिक दबाव और पहचान की लड़ाई

साक्षात्कार में अनाया ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे उन्होंने अपने असली अस्तित्व को छुपाकर क्रिकेट खेला. यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि यह सफर उनके लिए सामाजिक स्तर पर ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी काफी कठिन रहा है.

ICC और ECB के नए नियम

यह खुलासा ऐसे समय पर आया है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ट्रांसजेंडर महिलाओं को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी ट्रांसजेंडर महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय और शीर्ष स्तर की घरेलू महिला क्रिकेट (टियर 1 और 2) में खेलने से रोक दिया है.

calender
18 April 2025, 02:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag