CSK vs DC: अक्षर एंड टीम का कमाल...डीसी की लगातार तीसरी जीत, सीएसके को 25 रनों से हराया
टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. हालांकि, विजय शंकर ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी पारी चेन्नई की हार को टाल नहीं सकी. सीएसके की ओर से एमएस धोनी और विजय शंकर ने ही बड़ी पारी खेली. धोनी ने 26 गेदों में 30 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 54 गेदों में 69 रन. दोनों बल्लेबाजों की पारिया अपेक्षाकृत बहुत धीमी थीं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को पहली शिफ्ट में मैच खेला गया. दिल्ली ने सीएसके को 25 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. प्वॉइंट टेबल में अब दिल्ली पहले स्थान पर पहुंच गई है, पंजाब किंग्स दूसरे पायदान पर आ गई है. तीन मैचों में जीत के बाद दिल्ली के 6 अंक हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत डीसी ने सीएसके को 184 रनों का लक्ष्य दिया.
चेन्नई की लगातार तीसरी हार
टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. हालांकि, विजय शंकर ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी पारी चेन्नई की हार को टाल नहीं सकी. सीएसके की ओर से एमएस धोनी और विजय शंकर ने ही बड़ी पारी खेली. धोनी ने 26 गेदों में 30 रन बनाए, जबकि विजय शंकर ने 54 गेदों में 69 रन. दोनों बल्लेबाजों की पारिया अपेक्षाकृत बहुत धीमी थीं.
पहले ओवर में गिरा डीसी का विकेट
दिल्ली की ओर से विप्रज निगम ने दो विकेट चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 27 रन खर्चे और ड्वेन कॉनवे और शिवम दुबे का विकेट अपने नाम किया. जडेजा कुलदीप यादव का शिकार बने. रविंद्र रचिन मुकेश कुमार को ही अपना कैच थमा बैठे. गायकवाड़ को मिचेल स्टार्क ने चलता किया. कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में यह डीसी की लगातार तीसरी जीत है.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. उसके सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले खलील अहमद का शिकार बने. हालांकि, इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई.
केएल राहुल ने डीसी को संभाला
अभिषेक पोरेल को रविंद्र जडेजा ने आउट किया. इसके बाद नूर अहमद ने कप्तान अक्षर पटेल का विकेट लिया. खलील अहमद ने समीर रिज्वी को पवेलियन भेजा. हालांकि, स्टब्स ने अंतिम ओवरों में कुछ बड़ी हिट्स लगाईं. वहीं, केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. बताते चलें कि दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है.