CSK vs GT Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स या गुजरात टाइटंस कौन रचेगा इतिहास? इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

रविवार 28 मई को IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई और गुजरात के बीच इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा।

रविवार 28 मई को IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई और गुजरात के बीच इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले जा चुके हैं, जिसमें गुजरात ने 3 मुकाबलों जीत दर्ज की है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को मात दी है। चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार फाइनल में पहुंची हैं, साथ ही वह चार बार IPL का खिताब भी जीत चुकी है। चेन्नई की सलामी जोड़ी गजब की लय में है। इस सीजन दोनों बल्लेबाजों ने 1000 रन से अधिक की साझेदारी की है।

रुतुराज गायकवाड़ और डेवान कॉनवे चेन्नई लिए तेज शुरुआत करते हैं। वहीं मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू और मोईन अली टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। आखिर में रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी मैच फिनिश करने का दम-खम रखते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटकाने में सक्षम हैं।

संतुलन है गुजरात टाइटंस की टीम में -

अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो शुभमन गिल शानदार लय में हैं। पिछले चार मुकाबलों में वह तीन शतक जमा चुके हैं। इनके अलावा साईं सुदर्शन भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर रहे हैं। मध्यक्रम में में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया किसी भी गेंदबाज की लाइन और लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं। वहीं गेंदबाजी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी के ठीक पीछे राशिद खान और अब मोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो चुके हैं। कुल मिलाकर गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की अपेक्षा काफी मजबूत है।

चेन्नई और गुजरात की संभावित प्लेइंग XI -

चेन्नई सुपर किंग्स -

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

गुजरात टाइटंस -

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद।

calender
27 May 2023, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो