CSK vs LSG: कैप्टन कूल की धमाकेदार वापसी! धोनी ने दिखाया फिनिशर अवतार
CSK vs LSG: आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने क्लासिक अंदाज से फैन्स का दिल जीत लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धोनी ने तूफानी पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से जीत दिलाई और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने.

CSK vs LSG: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराया. इस जीत के हीरो रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म में लौटते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया.
43 वर्षीय धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. यह धोनी का पिछले पांच सालों में पहला 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड है. आखिरी बार उन्होंने यह पुरस्कार 2019 में जीता था.
काम आया धोनी का अनुभव
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. ऐसे में धोनी की यह पारी टीम के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रही. धोनी ने शिवम दुबे के साथ नाबाद 57 रन की साझेदारी की, जिसमें दुबे ने 43 रन बनाए. इस साझेदारी ने चेन्नई को सीजन की दूसरी जीत दिलाई और धोनी की फिनिशिंग क्षमताओं को एक बार फिर साबित किया.
मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब
मैच के बाद धोनी ने हमेशा की तरह अपनी विनम्रता दिखाई और कहा कि उन्हें नहीं, बल्कि किसी और को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था. धोनी ने खासतौर पर नूर अहमद की गेंदबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "यह सोच रहा था कि मुझे अवॉर्ड क्यों मिल रहा है? मुझे लगता है कि नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की."
धोनी ने जीत के बाद कहा, "एक मैच जीतना अच्छा लगा. दुर्भाग्य से अब तक मैच हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा." उन्होंने टीम के शुरुआती ओवरों की गेंदबाजी और नूर अहमद व रवींद्र जडेजा की जोड़ी की भी जमकर तारीफ की.
विकेटकीपिंग में भी रचा इतिहास
इस मैच में धोनी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा विकेट डिसमिसल करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. विकेट के पीछे उनकी चपलता ने यह साबित कर दिया कि उनका अनुभव आज भी टीम के लिए कितनी बड़ी पूंजी है.