CSK vs PBKS: बेकार गई कॉनवे की पारी, पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) 9 मैच में से 5 मैच जीत चुकी है। आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया है।

हाइलाइट

  • CSK vs PBKS: बेकार गई कॉनवे की पारी, पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) 9 मैच में से 5 मैच जीत चुकी है। आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। वहीं जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। सबसे खास बात ये है की आखिरी बॉल पर लगा कि मुकाबला सुपरओवर तक जाएगा, लेकिन विजेता मिला आखिरी  बॉल पर ही मिल गई।

201 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल किया। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं, चेन्नई के गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने 3 विकेट अपने नाम किए।  

जल्दी आउट हुए शिखर धवन-

रनों की पीछा करने उतरी पंजाब किग्स की ओर से कप्तान शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए आए। धवन ने तेज़ गति से रन बनाने शुरू किए, लेकिन वो समय तक क्रीज़ पर नहीं बिता पाए। पारी के पाचवें ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन स्टंपिंग का शिकार हो गए। धवन 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंजाब की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने अच्छी पारी खेल 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा, सैम कर्रन ने 1 छक्का और 1 चौका लगाकर 29 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए जितेश शर्मा ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन जोड़ पाए। इसके बाद सिकंदर रज़ा ने 13* बनाकर पंजाब की जीत दिलाई।

calender
30 April 2023, 08:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो