D Gukesh ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन
World Chess Championship: डी गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल गेम में डिंग लिरेन को हराकर शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं. गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.
World Chess Championship: डी गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल गेम में डिंग लिरेन को हराकर शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए हैं. डी गुकेश ने सिर्फ 18 साल की उम्र ने ये खिताब हासिल किया है.
गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी इस जीत ने भारत को शतरंज के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. डी गुकेश की यह ऐतिहासिक उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है.
🇮🇳 GUKESH D WINS THE 2024 FIDE WORLD CHAMPIONSHIP! 👏 🔥#DingGukesh pic.twitter.com/aFNt2RO3UK
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराया
शतरंज विश्व चैंपियनशिप की 14वीं और अंतिम बाजी में डी गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराया. यह गेम शुरुआत में बराबरी की ओर बढ़ रहा था, जिससे मैच टाईब्रेकर में जाने की संभावना बन रही थी. लेकिन गुकेश ने 14वें गेम में ही बाजी अपने नाम कर ली.
डिफेंडिंग चैंपियन ने की बड़ी गलती
मैच के 55वें मूव पर डिंग लिरेन ने एक बड़ी गलती कर दी जब उन्होंने अपना रूक f2 पर ले लिया. इस गलती का फायदा उठाते हुए गुकेश ने अपनी स्थिति मजबूत की. डिंग को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने हार मान ली.
भावुक हुए गुकेश
खिताब जीतने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके. उनकी आंखों में आंसू आ गए, और वह काफी भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी बाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जैसे ही गुकेश को ये रियलाइज होता है कि अब वो विश्व चैंपियन बन चुके हैं वो भावुक हो जाता हैं. डी गुकेश की आखों में पानी साफ नजर आ रहा है.
A historic moment for Indian Chess! 🇮🇳 Gukesh D is the NEW World Chess Champion! 🤯 At just 18, he's the youngest ever undisputed classical world champion. #GukeshDing #WorldChampion #Chess#DingGukesh #GukeshDing pic.twitter.com/pk3Bx25vQ3
— Abhishek sharma (@Abhi_sharma187) December 12, 2024