Danielle McGahey: डेनिएल मैकगैही रचेंगी इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली बनेंगी पहली ट्रांसजेंडर

Danielle McGahey: कनाडा की डेनिएल मैकगैही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनेंगी, जब वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर के लिए उतरेंगी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Danielle McGahey Profile in Hindi: कनाडा की डेनिएल मैकगैही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनेंगी, जब वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर के लिए उतरेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालीफाइंग मुकाबले लॉस एंजिलिस में 4 सितंबर से 11 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे.

अगले महीने होने वाले क्वालीफायर के लिए 29 वर्षीय डेनिएल मैकगैही को कनाडा की महिला टीम में चुना गया है. वह पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए ICC की पात्रता के मानदंडों पर खरी उतरी हैं. वहीं वैश्विक क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए अमेरिकी क्वालीफायर में कनाडा की भिड़ंत अर्जेंटीना, ब्राजील और अमेरिका से होगी. मैकगैही ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि, "मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है."

आपको बता दें कि डेनिएल मैकगैही नवंबर 2020 में पुरुष से महिला बनीं. मैकगाहे ने मई 2021 से मेडिकल बदलाव शुरू किया था. वह फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा आई थीं. ICC की तरफ से साल 2018 में जारी क्रिकेटरों की योग्यता के नियमों में स्पष्ट किया गया है कि, "अगर ट्रांस महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है तो उन्हें अपने खून में टेस्टोस्टोरान का स्तर कम से कम 12 माह तक 5 नैनोमोल प्रति लीटर से कम रखना होगा."

इसको लेकर ICC ने एक बयान में कहा कि, "हम इसकी पुष्टि करते हैं कि डेनियल ने आईसीसी की पात्रता संबंधी शर्तों को पूरा किया है और वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खेलने के योग्य हैं. अपने टेस्टोस्टेरोन का स्तर पता करने के लिए मैंने पिछले दो साल से हर महीने खून की जांच कराई है. क्रिकेट खेलते समय इतनी यात्रा करनी होती है कि यह थोड़ा मुश्किल था."

calender
31 August 2023, 11:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो