Australia vs Pakistan Melbourne Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 26 दिसंबर से शुरू हो गया है. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. लंच से ठीक पहले डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं लंच के ठीक बाद उस्मान ख्वाजा भी 42 रन बनाकर आउट हो गए.
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपनी इस छोटी पारी से एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर अब दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने 38 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है.
अब वॉर्नर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में वॉर्नर से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंग मौजूद है.
इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज है. पोटिंग ने अपने करियर में कुल 559 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 45.84 की औसत से कुल 27,368 रन बनाए थे. इस दौरान पोंटिंग के बल्ले से कुल 70 शतक और 146 अर्धशतक निकले थे.
वहीं इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर अब डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज हो गया है. वॉर्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 371 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.56 की औसत से कुल 18,515 रन बनाए हैं. इसमें 49 शतक और 93 अर्धशतक भी शामिल हैं.
इनके अलावा इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम दर्ज है. स्टीव वॉ ने अपने करियर में कुल 493 मैच खेले थे, जिसमें 41.65 की औसत से कुल 18,496 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव वॉ के बल्ले से 35 शतक और 95 अर्धशतक निकले थे. First Updated : Tuesday, 26 December 2023