World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने लगाया शानदार शतक, इस मामले में रोहित-रिजवान को छोड़ा पीछे

Aus vs NED: विश्व कप 2023 में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शानदार लय में नजर आ रहे हैं. कंगारू टीम अपना पांचवा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल रही है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ दिया.

World Cup 2023, Aus vs NED: विश्व कप 2023 में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शानदार लय में नजर आ रहे हैं. कंगारू टीम अपना पांचवा मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल रही है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ दिया. अब इस विश्व कप में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

वॉर्नर इस मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. बता दें कि विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने बनाए हैं. डी कॉक ने अभी तक 5 मुकाबलों में 81.40 की औसत और 114.97 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 407 रन बनाए हैं. इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बल्ले से तीन शतक निकले हैं.

टॉप-5 में विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद -

वहीं इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम दर्ज है. क्विंटन डी कॉक के बाद विराट ने विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अभी तक 5 मुकाबलों में 118.00 की औसत और 90.53 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 354 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली  बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं.

इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज हो गया है. वॉर्नर ने 5 मुकाबलों में 66.40 की औसत और 109.93 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 332 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 2 शतक निकले हैं.

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद है. रोहित ने अभी तक 5 मुकाबलों में 62.20 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 311 रन बनाए है.

इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम दर्ज है. मोहम्मद रिजवान ने 5 मुकाबलों में 75.50 की औसत और 95.87 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 302 रन बनाए है. इस दौरान रिजवान के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है.

calender
25 October 2023, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो