score Card

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर अब अमेरिका में मचाएंगे धमाल, सिएटल ऑर्कास से जुड़ेंगे

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक स्टार खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला था. इसके बाद उसने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया. अब उसी खिलाड़ी को एक और लीग में खेलने का मौका मिला है, जो अमेरिका में आयोजित होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के तीसरे सीजन की शुरुआत 12 जून 2025 से होने जा रही है. इसका समापन 13 जुलाई को होगा. इस सीजन से पहले सिएटल ऑर्कास की टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल कर लिया है. वॉर्नर के पास टी20 क्रिकेट का अपार अनुभव है और वह पहली बार MLC में खेलते नजर आएंगे.

PSL में डेविड वॉर्नर का खास प्रदर्शन 

डेविड वॉर्नर हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स की कप्तानी करते नजर आए, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार न मिलने के कारण वॉर्नर इस बार भारत की लीग से बाहर रह गए थे. इस वजह से उन्होंने लीग क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और अब अमेरिका की प्रमुख टी20 लीग में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से डेविड वॉर्नर का सन्यास

वॉर्नर ने टी20 करियर में अब तक 401 मुकाबलों में 12,956 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 140.27 रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वे पिछले साल जून में संन्यास ले चुके हैं और अब पूरी तरह से फ्रेंचाइज़ी लीग्स पर फोकस कर रहे हैं. सिएटल ऑर्कास की बात करें तो यह टीम अब तक MLC का खिताब नहीं जीत सकी है. पहले सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन MI न्यूयॉर्क से हार गई थी वहीं दूसरा सीजन टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा, जहां उसे केवल एक जीत मिली थी. पिछले सीजन में हेनरिक क्लासेन टीम के कप्तान थे.

अब डेविड वॉर्नर के अनुभव और नेतृत्व क्षमता से उम्मीद की जा रही है कि वे सिएटल को पहला खिताब दिला सकते हैं. कप्तानी को लेकर भी वे एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं.

Topics

calender
19 April 2025, 05:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag