DC vs LSG: मिचेल मार्श ने 21 गेंदों में जड़ दी फिफ्टी, दिल्ली के गेंदबाजों की बजी बैंड

IPL 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चल रहा है. इस दौरान लखनऊ टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने महज 21 गेंदों में 50 रन बना दिए. ऐसे में अब इस टीम स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. इसके बाद दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करेगी.

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें नए सीजन में जीत के साथ आगाज करना चाहती हैं. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट गंवाकर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जिसमें मिचेल मार्श ने 21 गेंदों पर शानदार फिफ्टी बनाकर टीम की स्थिति को मजबूत किया.

ऋषभ पंत जो पिछले आईपीएल सीजन तक दिल्ली का हिस्सा थे, अब लखनऊ फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा गया था. पंत इस सीजन में सफेद गेंद के प्रारूप में खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे. वहीं दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल लखनऊ छोड़कर दिल्ली में आए हैं और अब वे दिल्ली के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को नियुक्त किया गया है, जबकि राहुल की बल्लेबाजी टीम के लिए अहम होगी.

लखनऊ की टीम दिख रही मजबूत

दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली ने उप-कप्तान बनाया है. दिल्ली की टीम में विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, जो इस सीजन में एक मजबूत टीम बनाती है. लखनऊ की टीम भी काफी ताकतवर नजर आ रही है, और वे इस मुकाबले में जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक के मुकाबलों की बात करें, तो इन दोनों के बीच 5 मैच खेले गए हैं. लखनऊ ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने एक मैच जीता है. आईपीएल 2024 में दोनों मैचों में दिल्ली ने लखनऊ को हराया था.

मैच में दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग-11 इस प्रकार हैं:

दिल्ली की टीम  
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.

लखनऊ की टीम  
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.

Topics

calender
24 March 2025, 08:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो