DC vs SRH: मिचेल स्टार्क के सामने हैदराबाद के सारे धुरंधर ढेर, 7 गेंदों में दिखाई औकात
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 164 रन का लक्ष्य रखा. हालांकि, दिल्ली की टीम ने जवाबी हमला करते हुए 16 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान मिचेल स्टार्क की बॉलिंग ने हैदराबाद की धुआं निकाल दी.

DC vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 30 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, जो इस सीजन की उनकी लगातार दूसरी जीत रही. वहीं हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 164 रन का लक्ष्य रखा. हालांकि, दिल्ली की टीम ने जवाबी हमला करते हुए 16 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. दिल्ली के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 50 रन बनाए, लेकिन फिफ्टी के बाद अगली गेंद पर वो जीशान अंसारी की गेंद पर आउट हो गए. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 रन और अभिषेक पोरेल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हैदराबाद के लिए जीशान अंसारी ने तीन विकेट लिए.
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bat first against @DelhiCapitals in Match 1⃣0⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKyVsb#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/VuIzoiYCjf
अनिकेत ने 41 गेंदों में बनाए 74 रन
मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल नजर आई. सिर्फ अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ही संघर्ष करते हुए नजर आए. अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके भी लगाए. अनिकेत और क्लासेन के बीच 42 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए.
मिचेल स्टॉर्क ने लिए 5 विकेट
दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क का जलवा रहा, जिन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए. हैदराबाद की पूरी टीम 163 रन पर ऑलआउट हो गई, और दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.
हैदराबाद की लगातार दूसरी हार
दिल्ली टीम में इस मैच में एक बदलाव हुआ था, जिसमें केएल राहुल को शामिल किया गया था, जबकि हैदराबाद ने जीशान अंसारी को टीम में वापस लिया था. इस जीत के साथ दिल्ली ने सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की, जबकि हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही.
दिल्ली और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है.