SA vs BAN: वानखेड़े में आया डी कॉक और क्लासेन का तूफान, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को दिया 383 रनों का लक्ष्य
SA vs BAN: विश्व कप 2023 का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 383 रनों का लक्ष्य रखा है.
World Cup 2023, SA vs BAN Innings Report: विश्व कप 2023 का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य है.
साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली. दरअसल एक समय साउथ अफ्रीका 36 रनों पर 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्करम ने शानदार साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.
🇿🇦 Quinton de Kock led the charge against the Tigers with an unassailable 174 runs. Heinrich Klaasen was on a rampage of 90 runs off 49 balls
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 24, 2023
Great effort from the boys 💪
🇧🇩 need 383 runs to win #CWC23 #BePartOfIt #SAvBAN pic.twitter.com/1UBRnZcTMu
क्विंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक -
बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों पर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 174 रनों की तूफानी पारी खेली. क्विंटन डी कॉक को हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया. वहीं एडेन मार्करम 69 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हेनरिक क्लासेन को हसन महमूद ने अपने जाल में फंसाया. अंत के ओवरों मे डेविड मिलर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली.
डी कॉक और मार्करम ने संभाली अफ्रीकी पारी -
वहीं साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 33 रनों के स्कोर पर गिरा. रीजा हेनरिक्स 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रासी वान डैर डुसैन के रूप में अफ्रीकी टीम का दूसरा विकेट गिरा. रासी वान डैर डुसैन को मेंहदी हसन मिराज ने 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. वहीं अफ्रीकी को 167 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम को शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया.
ऐसा रहा बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण -
बता दें कि बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे. हसन महमूद ने 6 ओवर में 67 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मेंहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और कप्तान शाकिब अल हसन को 1-1 सफलता हासिल हुई.