Quinton de Kock: विश्व कप 2023 में डी कॉक ने जड़ा तीसरा शतक, ये कमाल करने वाले बने पहले अफ्रीकी बल्लेबाज
Quinton de Kock: वनडे विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने तीसरा शतक जमा दिया है. इसके साथ ही डी कॉक विश्व कप के एक सीजन में 3 शतक लगाने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं.
SA vs BAN, Quinton de Kock's Third Century In World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने तीसरा शतक जमा दिया है. करियर का आखिरी वनडे विश्व कप खेल रहे डी कॉक ने शानदार फॉर्म का नजारा पेश कर रहे हैं. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में डी कॉक ने 101 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
इसके साथ ही डी कॉक विश्व कप के एक सीजन में 3 शतक लगाने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं. ये डीकॉक के वनडे करियर का 20वां शतक है. बता दें कि इस शतक के साथ डी कॉक वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं. डी कॉक ने 150वीं वनडे पारी में 20वां शतक जमाया.
इस फेहरिस्त में हाशिम अमला शीर्ष पर कायम हैं, अमला ने 108 वनडे पारी में 20 शतक लगाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम दर्ज हैं, कोहली ने वनडे की 133 पारियों में 20 शतक पूरे किए थे.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज -
हाशिम अमला - 108 पारी.
विराट कोहली - 133 पारी.
डेविड वार्नर - 142 पारी.
क्विंटन डी कॉक* - 150 पारी.
एबी डिविलियर्स - 175 पारी
रोहित शर्मा - 183 पारी.
रॉस टेलर - 195 पारी.
सचिन तेंदुलकर - 197 पारी.
बता दें कि विश्व कप 2023 में पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें डीकॉक ने 100 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले में उन्होंने 109 रन की पारी खेली थी. अब डी कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा शतक जड़ दिया है.
क्विंटन डी कॉक अंतरराष्ट्रीय करियर -
गौरतलब हो कि क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 54 टेस्ट मैच, 149 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 91 पारियों में डी कॉक ने कुल 3300 रन, वनडे की 149 पारियों में कुल 6409 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय की 79 पारियों में 2277 रन बनाए हैं. डी कॉक तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं.