Delhi Capitals ने की नए कप्तान की घोषणा, भारतीय टीम का है घातक ऑलराउंडर

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है. अक्षर से पहले ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन इस सीजन में वह लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा हैं. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी नई कप्तानी की घोषणा कर दी है. टीम ने इस सीजन के लिए अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले, ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन इस सीजन में वह लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा हैं. दिल्ली के फैंस के लिए यह खबर खास है, क्योंकि उनकी टीम के कप्तान का ऐलान आखिरी था, जबकि अन्य 9 टीमों ने पहले ही अपने कप्तानों का चयन कर लिया था.

अक्षर पटेल ने आईपीएल में 150 मैच खेले

अक्षर पटेल ने अब तक आईपीएल में 150 मैच खेले हैं. 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 7.28 की इकॉनमी रेट से 123 विकेट भी लिए हैं. हालांकि, उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं. 31 साल के अक्षर पिछले 7 सीज़न से दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं. यही कारण था कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया.

राहुल ने कप्तानी से किया मना

अक्षर पटेल से पहले, केएल राहुल को दिल्ली की कप्तानी के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था. राहुल के पास पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स की कप्तानी का अनुभव था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कप्तानी करने से इनकार किया. इसके बाद, दिल्ली की मैनेजमेंट ने अक्षर को कप्तान बनाने का निर्णय लिया.

इस सीजन के लिए दिल्ली ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. टीम में अक्षर के अलावा कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल स्टार्क और केएल राहुल जैसे कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Topics

calender
14 March 2025, 09:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो