DC vs RCB: चिन्नास्वामी में राहुल का बल्ला गरजा, RCB को घर में मिली मात
दिल्ली कैपिटल्स ने आज RCB को उसके घर में हराकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत में राहुल का अहम योगदान रहा. राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन मारे.

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम की यह लगातार चौथी विजय रही.
दिल्ली की गेंदबाजी का प्रभाव
दिल्ली के गेंदबाजों ने आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने पर मजबूर किया. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. यश दयाल ने 3.5 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
आरसीबी की बल्लेबाजी
आरसीबी के लिए फिलिप साल्ट और कोहली ने तेज शुरुआत की. साल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए और कोहली ने 22 रन मारे. टिम डेविड ने नाबाद 37 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार ने 25 रन का योगदान दिया.
दिल्ली की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क जल्दी आउट हो गए. डुप्लेसिस महज 2 रन बनाकर यश दयाल के हाथों आउट हुए, जबकि मैकगर्क 7 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पवेलियन लौटेय. अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला. राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे. स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. दिल्ली ने बड़ी आसानी से 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर आरसीबी को हराया.


