दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव – हां, यह सच है! फाफ बने उप-कप्तान, केएल राहुल फिर बाहर

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए उप-कप्तान का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है! जहां फैंस को लगा था कि केएल राहुल को यह जिम्मेदारी मिलेगी, वहीं टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा जताया है. आखिर क्यों राहुल को फिर से नजरअंदाज किया गया? क्या दिल्ली का यह फैसला सही है? जानिए इस चौंकाने वाली खबर की पूरी कहानी...

Aprajita
Edited By: Aprajita

IPL2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने उप-कप्तान की घोषणा कर दी है. इस बार टीम ने बड़ा दांव खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अक्षर पटेल का डिप्टी बनाया है. खास बात यह है कि इस फैसले से फैंस चौंक गए हैं, क्योंकि कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ पर जताया भरोसा

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस फैसले की जानकारी दी. वीडियो में फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नजर आ रहे हैं और फोन पर किसी से बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान फाफ कहते हैं, "हाँ, यह सच है. मैं दिल्ली कैपिटल्स का उप-कप्तान हूँ और मैं बहुत उत्साहित हूँ. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, और मैं इस मौके के लिए तैयार हूँ."

फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली ने इस साल की मेगा नीलामी में खरीदा था. इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

केएल राहुल को क्यों किया गया नजरअंदाज?

केएल राहुल ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की कप्तानी की थी और ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान बन सकते हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा जताया और केएल राहुल को इस रोल के लिए नहीं चुना. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कुछ लोग इसे सही फैसला मान रहे हैं, तो कुछ को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर केएल राहुल को लगातार नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स का नजरिया

दिल्ली कैपिटल्स का मानना है कि फाफ डु प्लेसिस के पास कप्तानी और लीडरशिप का जबरदस्त अनुभव है. उन्होंने ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी की है, बल्कि आरसीबी की ओर से भी कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में दिल्ली ने उन्हें अक्षर पटेल का डिप्टी बनाने का फैसला किया है.

क्या दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला सही साबित होगा?

अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला कितना सही साबित होता है. क्या फाफ डु प्लेसिस अपनी नई भूमिका में सफल होंगे? और क्या केएल राहुल को नजरअंदाज करना टीम के लिए सही साबित होगा? यह सब आईपीएल 2025 में ही साफ होगा, लेकिन फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है.

calender
17 March 2025, 06:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो