LSG vs DC: दिल्ली ने लखनऊ की बनाई रेल, आशुतोष ने की बॉलरों की ताबड़तोड़ कुटाई
IPL 2025 सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को परास्त किया. इस मैच के हिरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली और दिल्ली की जीत सुनिश्तित की. मैच में विपराज ने आशुतोष का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 15 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

IPL 2025 सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को परास्त किया. इससे पहले मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. इस दौरान एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम 230 रन के पार पहुंच सकती है, लेकिन कुलदीप यादव ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट लेकर दिल्ली टीम को इस शानदार मुकाबले में वापसी करने का मौका दिया.
मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए
माना जा रहा था कि लखनऊ का 200 रन के पार पहुंचना मुश्किल होगा, लेकिन डेविड मिलर ने अपनी कड़ी मेहनत से टीम को 200 के आंकड़े तक पहुंचाया. मार्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों पर 72 रन बनाये, जबकि पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन की विस्फोटक पारी खेली. इन दोनों के बीच जोरदार साझेदारी ने लखनऊ के स्कोर को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने कुछ विकेट लेकर लखनऊ के रन चेज को थोड़ा धीमा किया. हालांकि, मिलर की पारी ने टीम के कुल स्कोर को 209 तक पहुंचाया और मैच को रोमांचक बना दिया. मिलर ने 27 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
विपराज और आशुतोष की ताबड़तोड़ पारी
जवाब में दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही. अभिषेक, रिजवी और जेक फ्रेसर सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि कप्तान अक्षर पटेल और फाफ ने जीत की उम्मीद दिलाई, लेकिन जल्द ही दोनों पवैलियन लौट गए. इस मैच के हिरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों में 66 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली और दिल्ली की जीत सुनिश्तित की. मैच में विपराज ने आशुतोष का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 15 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.