DC vs SRH: दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए दिया 164 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2025 का 10वां मैच रविवार (30 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद पहली पारी खेल चुकी है. हैदराबाद 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम के लिए अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन की अहम पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाये, वहीं अभिषेक शर्मा 1, इशान किशन 2 और नितीश कुमार रेड्डी 0 पर आउट हो गए. अन्य बल्लेबाजों में अभिनव मनोहर ने 4, पैट कमिंस ने 2, वियान मुल्डर 9, और हर्षल पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद शमी 1 रन पर नाबाद रहे. कुल मिलाकर हैदराबाद 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लिए, कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया. इस मैच में जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में जगह मिली, जबकि दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव किया गया. समीर रिजवी की जगह केएल राहुल को डेब्यू करने का मौका मिला. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार शामिल हैं. इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन में करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, और त्रिपुराना विजय हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी शामिल हैं. इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन में सचिन बेबी, इशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा और वियान मुल्डर हैं.

Topics

calender
30 March 2025, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो