IPL 2024: धमाकेदार शुरुआत के बावजूद पंजाब को मिली करारी हार, 21 रन से जीती लखनऊ
IPL 2024 का आज दूसरा शनिवार है इस बीच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया है.
IPL 2024: शनिवार 30 मार्च को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में युव प्रेसर मंयक यादव की सनसनीखेज गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर किंग्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने IPL 2024 सीजन में पहली जीत हासिल की है.
First Home Game 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2024
First Season Win 👌@LucknowIPL's strong comeback with the ball helps them secure a win by 21 runs 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HvctlP1bZb #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/YKofyh3Kt5
लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया
IPL 2024 का आज दूसरा शनिवार है इस बीच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया है. टूर्नामेंट के 11वें मैच में दोनों टीमों की टक्कर लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स को 200 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने 179 में ही शिमट गई. पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन ने पहला छक्का लगाते ही आईपीएल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
लखनऊ टीम की बात करें तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के इस सीजन का दूसरा मैच है. पहले मैच में राजस्थान के साथ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का तीसरा मैच है जिसमें दो मैच हार गई और एक जीत गई है.