IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे देवदत्त पडिक्कल, LSG ने दिया आवेश खान का बलिदान
IPL 2024 के ऑक्शन से पहले अब ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी हैं. सभी टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों को ट्रेड कर रही हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड कर लिया है.
Lucknow Super Giants And Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग को भारत के क्रिकेट का त्योहार माना जाता है. भारतीय क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं. IPL 2024 के ऑक्शन से पहले अब ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी हैं. सभी टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों को ट्रेड कर रही हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड कर लिया है.
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पडिक्कल की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान का बलिदान दे दिया है. अब आवेश खान राजस्थान रॉयल्स के खेमें में शामिल हो गए हैं.
🚨Trade Alert: Right-arm quick Avesh Khan will now #HallaBol in Pink! 🔥
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 22, 2023
Devdutt Padikkal moves to LSG and we wish him the best for his new chapter. 💗 pic.twitter.com/ZiTzxB5f8o
वहीं अब अगले सीजन (IPL 2024) में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को इस बदलाव से कितना फायदा होता है या फिर उन्हें इससे कितना नुकसान होगा. पडिक्कल के लिए IPL 2023 कुछ खास नहीं रहा था. पडिक्कल ने टूर्नामेंट के 11 मुकाबलों में 26.10 की औसत और 130.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 261 रन बनाए थे. इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे.
Welcome to लखनऊ, Dev 💙
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 22, 2023
Blue suits you 😍 pic.twitter.com/wereyGF8Pe
बता दें कि IPL 2022 तो पडिक्कल के लिए बेहद खराब रहा था, इस टूर्नामेंट में पडिक्कल ने 17 मुकाबले खेलते हुए 22.11 की औसत और 122.86 की के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए थे. राजस्थान ने पडिक्कल को IPL 2023 में 7.75 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
वहीं दूसरी तरफ अगर आवेश खान की बात की जाए तो आवेश ने IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुल 9 मुकाबले खेलते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.75 की रही थी.
Avesh Khan traded to Rajasthan Royals from LSG for Devdutt Padikkal. (Espncricinfo). pic.twitter.com/DJKT9TYHPE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2023
वहीं इससे पहले IPL 2022 आवेश खान के लिए बेहतरीन रहा था, इस टूर्नामेंट में आवेश ने 13 मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए थे. बताते चलें कि आवेश खान के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है. आवेश खान भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने अब तक कुल 5 वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.