धनश्री ने पहली बार ठुकराया था चहल का प्यार, फिर ऐसे परवान चढ़ी उनकी लव स्टोरी!

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा के बीच अब रिश्ते का अंत हो गया है. गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनका तलाक मंजूर कर लिया. अदालत ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार की, जिसके बाद चहल और धनश्री के रिश्ते को कानूनी रूप से समाप्त कर दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Chahal-Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा के बीच अब राहें अलग हो गई हैं. गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दी और बिना किसी कूलिंग पीरियड के उनकी शादी को समाप्त करने का फैसला सुनाया. दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन अब उनकी शादी का यह सफर खत्म हो गया है.

चहल और धनश्री की लव स्टोरी कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई थी. लॉकडाउन के दौरान चहल ने डांस सीखने का फैसला किया और धनश्री से ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी. यही वह समय था जब दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. चहल ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताया और डांस क्लासेस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने धनश्री से बातचीत करना शुरू किया, जो कि एक मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार हैं.

प्रपोजल का अनोखा तरीका

चहल ने बताया कि एक दिन उन्होंने धनश्री से पूछा कि वह जीवन में इतनी खुश क्यों हैं. धनश्री ने जवाब दिया कि वह छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढती हैं. चहल को तब एहसास हुआ कि वह अपनी जिंदगी की साथी ढूंढ चुके हैं. उन्होंने तुरंत धनश्री से शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन धनश्री ने पहले मिलने का आग्रह किया. मुंबई में पहली बार मिलने के बाद, धनश्री ने चहल के प्रस्ताव को स्वीकार किया और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया.

धनश्री वर्मा की पहचान

धनश्री का जन्म दुबई में हुआ था और उन्होंने साल 2014 में डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की थी. हालांकि, उन्होंने अपना करियर बदलते हुए कोरियोग्राफी और फिटनेस ट्रेनिंग में कदम रखा. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. धनश्री अक्सर आईपीएल मैचों में चहल के साथ नजर आती थीं और दोनों को एक क्यूट कपल के रूप में जाना जाता था.

तलाक की मंजूरी

अब दोनों के तलाक की खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस को झटका लगा है. चहल और धनश्री की शादी खत्म होने के बाद, अब वे दोनों अलग-अलग रास्तों पर चलेंगे. चहल का प्रतिनिधित्व करने वाले उनके वकील ने बताया कि कोर्ट ने उनकी संयुक्त याचिका स्वीकार की है, और अब दोनों पति-पत्नी नहीं रहे.

calender
20 March 2025, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो