score Card

धनश्री आगे-आगे, पीछे जश्न में डूबे दिखे चहल...' वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

IPL 2025 से पहले तलाक लेने वाले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एयरपोर्ट पर धनश्री के पीछे स्क्रीन पर चहल का जश्न मनाते वीडियो वायरल हो गया. ये इत्तेफाक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025 शुरू होने से महज दो दिन पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत दोनों में हलचल मचा दी थी. अब एक महीने बाद दोनों का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग और दिलचस्प है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनश्री एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं और ठीक उनके पीछे एक स्क्रीन पर युजवेंद्र चहल जश्न मना रहे हैं.  

ये नजारा देखकर लोग हैरान हैं कि क्या वाकई चहल ने धनश्री के पीछे जश्न मनाया? असल में मामला कुछ और है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.  

एयरपोर्ट पर दिखा अजीब इत्तेफाक

वीडियो में दिख रहा है कि धनश्री वर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकल रही हैं और पैपराजी उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं. उसी समय उनके पीछे एक बड़ी स्क्रीन पर IPL 2025 के एक मैच का हाइलाइट्स चल रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल विकेट लेने के बाद जोरदार जश्न मना रहे हैं. ये इत्तेफाक ऐसा था कि वीडियो में लग रहा है जैसे चहल धनश्री के पीछे ही खड़े होकर जश्न मना रहे हों. इस संयोग को देखकर फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "चहल यहां भी पीछा नहीं छोड़ रहे.

IPL शुरू होने से दो दिन पहले हुआ था तलाक

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुआ था. ये तारीख IPL 2025 शुरू होने से ठीक दो दिन पहले की थी. तलाक के बाद दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली और अब तक आमने-सामने नहीं आए हैं.  

4 साल 3 महीने में टूटा रिश्ता  

चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लगभग 2 साल तक साथ रहे, लेकिन बाद में रिश्ते में दरार आ गई. वजह थी उनके रहने की जगह को लेकर मतभेद. चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में रहना चाहते थे, जबकि धनश्री मुंबई में अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी.  

तलाक में देने पड़े 4.75 करोड़ रुपये  

तलाक के समझौते के तहत युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये दिए. इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं. जहां धनश्री अब फिल्मों और म्यूज़िक एल्बम्स में व्यस्त हैं, वहीं चहल IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आ रहे हैं.  

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन  

तलाक के बाद भी युजवेंद्र चहल का खेल पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने इस सीजन अब तक 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.  

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं  

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्टिव हैं. कोई इसे मजेदार संयोग बता रहा है, तो कोई इसे किस्मत का खेल कह रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'जैसे किस्मत ने दोनों को एक बार फिर एक ही फ्रेम में ला दिया.'

calender
19 April 2025, 03:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag