अलग हुए धनश्री और चहल, कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर, सभी अटकलों पर लगा विराम

आखिरकार धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक पर अदालत ने अपनी मुहर लगा दी. अब महीनों से चल रही अफवाहों का अंत हो गया है. पिछले कुछ समय से दोनों अलग रह रहे थे. यह स्पष्ट हो चुका था कि जल्द ही उनके अलग होने की घोषणा हो सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस पर अंतिम निर्णय देते हुए तलाक को मंजूरी दे दी. चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है. अब आधिकारिक तौर पर चहल और धनश्री के बीच विवाह समाप्त हो चुका है. 

2020 में हुआ था विवाह

चहल और धनश्री ने 2020 में विवाह किया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके रिश्तों में खटास की खबरें सामने आ रही थीं. दोनों अलग रह रहे थे. फैंस को यह अंदाजा हो गया था कि अब जल्द ही तलाक का औपचारिक ऐलान होगा. हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद अफवाहों को और बल मिला. अब अदालत का फैसला आने के बाद यह मामला खत्म हो गया है. 

दोनों के बीच सभी अनिश्चितताएं समाप्त 

तलाक के दौरान धनश्री वर्मा ने चहल से एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने इस रकम का आधा हिस्सा, यानी 2.37 करोड़ रुपये, पहले ही दे दिया था. बाकी की राशि भी जल्द अदा कर दी जाएगी. दोनों के बीच तलाक के इस मामले को लेकर अब सभी अनिश्चितताएं समाप्त हो गई हैं.

calender
20 March 2025, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो