Video- MSD ने किया शानदार रन-आउट, चौंक गए प्रशंसक
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले के दौरान एमएस धोनी ने शानदार रन आउट कर दर्शकों और क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया.

आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से सबको चौंका दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम ओवर में धोनी ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थ्रो मारते हुए अब्दुल समद को रन आउट किया, जिसने दर्शकों और क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया.
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं
मैच की शुरुआत में चेन्नई ने पहले गेंदबाजी चुनी. लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब खलील अहमद ने पहले ही ओवर में मार्करम को सस्ते में चलता किया. इसके बाद अंशुल कंबोज ने फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को सिर्फ 8 रन पर आउट कर चेन्नई को दूसरा विकेट दिलाया. चार ओवर में लखनऊ का स्कोर 23/2 था.
What a run out dhoni Saab 🥵🥵🥵🥵 #LSGvsCSK pic.twitter.com/Y4Qg3AI1XQ
— Ashish (@Ashish2____) April 14, 2025
कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला और पॉवरप्ले में स्कोर 42/2 तक पहुंचाया. मार्श ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन रविंद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर साझेदारी तोड़ी. आयुष बदोनी ने दो छक्के लगाकर रन गति को तेज करने की कोशिश की, लेकिन जडेजा ने उन्हें भी आउट कर दिया.
पंत ने बनाए 63 रन
ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. उन्होंने मथीशा पथिराना के ओवर में दो छक्के लगाकर आईपीएल 2025 का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. अंतिम ओवर में धोनी ने अब्दुल समद को रन आउट किया और फिर पंत का कैच लपककर चेन्नई को दो अहम सफलताएं दिलाईं. पथिराना ने अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर को भी आउट किया. चेन्नई की ओर से जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके. पथिराना, कंबोज और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला.