Diamond League Final 2023: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. 16 सितंबर (शनिवार) देर रात अमेरिका के ओरेगन में आयोजित टूर्नामेंट में अपने दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 83.80 मीटर दूर भाला फेंका है. भारतीय थ्रोअर चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच को नहीं पछाड़ सके. जाकुब वादलेच ने 84.24 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया. जबकि फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर ने 83.74 मीटर थ्रो कर तीसरे स्थान पर रहे.
25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2022 में स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने पिछले महीने ही पहली बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. अगर नीरज चोपड़ा पहला स्थान हासिल कर लेते तो वे लगातार दूसरी बार डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाते, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. भारतीय थ्रोअर गोल्ड जीतने से 0.44 सेंटीमीटर चूक गए.
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर थ्रो किया था. लुसान डायमंड लीग में नीरज ने 87.66 मीटर दूर तक भाला फेंका था. इसके अलावा ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग में 85.71 मीटर थ्रो कर दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद अब यूजीन डायमंड लीग के फाइनल में उन्होंने 83.80 मीटर का थ्रो किया है.
1. जाकुब वादलेच (चेक गणराज्य)- 84.24 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 83.80 मीटर
3.ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.74 मीटर
4. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 81.79 मीटर
5. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए)- 77.01 मीटर
6. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 74.71 मीटर First Updated : Sunday, 17 September 2023