हो गया तलाक... अब चहल को देने होंगे 4.75 करोड़ रुपये; कितने करोड़ों के मालिक हैं युजवेंद्र चहल?

युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक अब कानूनी रूप से मंजूर हो गया है. चहल को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुका दिए गए हैं. चहल की नेटवर्थ करीब 45 करोड़ रुपये है, जिसमें आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट से प्राप्त आय शामिल है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कानूनन तौर पर अलग हो गए हैं. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी. युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है. अब आधिकारिक रूप से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पति-पत्नी नहीं है. हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए ये बताया कि 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है.

चहल-धनश्री का तलाक और एलिमनी की डिटेल्स

चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में जल्द ही अनबन की खबरें सामने आने लगी.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी और अदालत में चल रही सुनवाई में तय हुआ कि चहल को एलिमनी के तौर पर अपनी पत्नी को 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे. वहीं, चहल ने पहले ही 2.37 करोड़ रुपये देने का दावा किया है और अब बाकी रकम का भुगतान बाकी है.

युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ

चहल की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) करीब 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये आंकड़ा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से प्राप्त सालाना 1 करोड़ रुपये के अनुबंध, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली आय के जरिए हासिल हुआ है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जुड़ा है. अब तक, आईपीएल के जरिए चहल की कमाई करीब 37 करोड़ रुपये हो चुकी है.

चहल का ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन

क्रिकेट के अलावा युजवेंद्र चहल विज्ञापनों से भी काफी पैसा कमाते हैं. वो प्रमुख ब्रांड्स जैसे VIVO, Nike, Acuvue, Boom 11 और Fanta के एंडोर्सर हैं. चहल का एक आलीशान घर हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. इसके अलावा, उनके पास महंगी कारों का शानदार कलेक्शन भी है, जिसमें पोर्श कैयेन एस और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास जैसी लक्जरी कारें शामिल हैं.

calender
20 March 2025, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो