IPL 2025 में आज डबल धमाका: DC के खिलाफ उतरेगी SRH, CSK का होगा RR से सामना

आईपीएल 2025 में आज यानी 30 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा. एसआरएच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी. पिछले मैच में कमिंस एंड कंपनी को पंत पलटन के सामने हार का सामना करना पड़ा था. उधर, शाम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल 2025 में 30 मार्च यानी रविवार को डबल धमाल होने वाला है. आईपीएल में आज पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. डीसी और एसआरएच के बीच होने वाला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ट्रेविस हेड, पेट कमिंस, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे धुरधंरों से लैस एसआरएच अपने तीसरे मैच में डीसी को हराने के इरादे से उतरेगी. 

जीत के इरादे से उतरेंगे कमिंस

इससे पहले टूर्नामेंट की शुरूआत में पेट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ था. अपने पहले ही मैच में एसआरएच ने धमाल मचाते हुए 280+ का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हार मिली थी. इस मैच में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाए और वहीं टीम में इस बार शामिल हुए ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ही मैच में तूफानी शतक जड़ा था. सनराइजर्स का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ. इस मैच में एसआरएच को हार का सामना करना पड़ा. अब तक खेले गए दो मैचों में एसआरएच को एक में हार और एक में जीत मिली है. 

दिल्ली स्क्वाडः अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, दुशमंथा चमीरा, केएल राहुल, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाडः हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा

सीएसके बनाम आरआर

वहीं बात करें दिल्ली की तो दिल्ली ने अभी एक ही मैच खेला है और उसने लखनऊ को मात दी है. पहले मैच में दिल्ली के नियमित कप्तान केएल राहुल व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर थे. हालांकि, इस मैच में वह जुड़ेंगे और टीम के लिए खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में लखनऊ को 1 विकेट से हराया से हराया था. दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल ने की.

इसके अलावा शाम की शिफ्ट में राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला होगा. पिछले मैच में आरसीबी से मिली हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज की नजरें चेन्नई को जीत दिलाने पर होगी. राजस्थान रॉयल्स भी गुवाहाटी में जीत के इरादे से उतरेगी. राजस्थान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

सीएसके स्क्वाडः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी

राजस्थान रॉयल्स स्क्वाडः रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

Topics

calender
30 March 2025, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो