चक्की फेंकी या गेंद? मुनरो-इफ्तिखार की भिड़ंत से गरमाया PSL का मैदान!
मैच के बीच कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तानी गेंदबाज इफ्तिखार अहमद पर ‘चकिंग’ का आरोप लगाकर पूरे माहौल को गरमा दिया. मैदान पर खिलाड़ी भिड़े, अंपायर को बीच में आना पड़ा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन असली ट्विस्ट क्या था? जानिए पूरा मामला....

Sports: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का माहौल इन दिनों काफी गरम है. एक तरफ जहां टीमें जीत की होड़ में लगी हैं, वहीं दूसरी तरफ मैदान में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज़ इफ्तिखार अहमद पर "चकिंग" यानी गलत गेंदबाज़ी एक्शन का आरोप लगाया है.
10वें ओवर में बढ़ा बवाल, अंपायर्स के पास पहुंचा मामला
ये पूरा मामला मैच के 10वें ओवर में हुआ, जब इफ्तिखार अहमद ने तेज यॉर्कर फेंकी. मुनरो ने गेंद को डिफेंड किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने हाथ से इशारा कर ये जताया कि गेंद फेंकते वक्त इफ्तिखार की कोहनी झुकी हुई थी. यानी उन्होंने सीधे-सीधे उन पर चकिंग का आरोप लगा दिया. इसके बाद माहौल और गरमा गया. इफ्तिखार गुस्से में अंपायर के पास पहुंचे और दोनों टीमों के खिलाड़ी भी आमने-सामने आ गए.
झड़प बढ़ती इससे पहले ही संभाला गया मामला
मैदान पर हालात और न बिगड़ें, इसलिए अंपायरों ने बीच-बचाव कर सबको शांत किया और मैच को दोबारा शुरू कराया. हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों के बीच जो तीखी झड़प हुई, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
iftikhar vs munro 😳 pic.twitter.com/kYqHo0R4OU
— IF7 (@IF7____) April 23, 2025
ड्रामा के बीच इस्लामाबाद ने मारी बाज़ी
विवाद के बावजूद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 169 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एंडियस गौस ने शानदार 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. ये इस्लामाबाद की लगातार पांचवीं जीत थी और इसी के साथ वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.
मुल्तान को फिर से झटका, लुढ़की आखिरी पायदान पर
मुल्तान सुल्तांस के लिए ये हार बड़ी झटका है. पांच में से चार मैच हार चुकी टीम अब सिर्फ 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. PSL 2025 का ये बवाल, मैदान में तूफान बनकर उठा है. जहां एक तरफ फैंस को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे विवाद खेल की गरिमा को प्रभावित कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि क्रिकेट बोर्ड इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.


