IND vs PAK: भारत-पाक मुकाबले से पहले कैंडी में हो रही बूंदाबांदी, वसीम अकरम ने श्रीलंका से दिया लेटेस्ट वेदर अपडेट

IND vs PAK: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. आज का मुकाबला इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है, क्योंकि आज भारत और पाकिस्तान का सीधा सामना होने वाला है. जिसका फैंस लंबे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम उन्हें निराश करता हुआ दिख रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ वसीम अकरम ने कैंडी से लेटेस्ट वेदर अपडेट दिया है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर वसीम अकरम ने दी जानकारी

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए कैंडी के वेदर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “बहुत से लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछ रहे हैं कि वहां (कैंडी) का वेदर का माहौल क्या है? अभी मैं जहां अपने होटल में खड़ा हूं, यहां पर बूंदाबांदी, हल्की-हल्की बारिश हो रही है. ये बादल हैं उपर और पीछे से क्लियर हो रहा है. लेकिन दोपहर के बाद कह रहे हैं कि वेदर ठीक है.” वसीम अकमर ने आगे बताया कि वो जिस होटल में मौजूद हैं, वहां से ग्राउंड करीब एक घंटे की दूरी पर है. लेकिन फिलहाल यहां बूंदाबांदी हो रही है. 

कैंडी के मौसम के बारे में जानकारी देने के बाद वसीम अकरम ने भारत-पाक मैच को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसको सिर्फ मैच की तरह ही देखें. दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा, “दोनों ही टीमें को ऑल द बेस्ट और ये याद रखना कि ये सिर्फ मैच है. कोई जीतेगा, कोई हारेगा. सिर्फ अपनी टीम को सपोर्ट करो. अच्छा क्रिकेट एंजॉय करें.”

बिना खेले ही सुपर-4 में पहुंच सकता है भारत

गौरतलब है कि टीम इंडिया को अपने दोनों लीग स्टेज के मुकाबले कैंडी के मैदान पर ही खेलने हैं. इस दौरान कैंडी में दोनों दिन ही 90 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो दोनों मैचों के अंक बराबर टीमों को मिल जाएंगे. भारतीय टीम दोनों मैचों में बराबर अंक पाकर एक जीत के बराबर अंक हासिल कर लेगी और इसके साथ ही वो बिना खेले सुपर-4 में जगह बना सकती है.

calender
02 September 2023, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो