Duleep Trophy 2023: दिलीप ट्रॉफी में निशांत सिंधु ने मचाया धमाल, नॉर्थ जोन के लिए लगाया शानदार शतक

Duleep Trophy 2023: नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर कुल 445 रन बना लिए है. इस दौरान नॉर्थ जोन के लिए निशांत सिंधु ने शानदार शतक जमाया. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

Duleep Trophy 2023, Nishant Sindhu Century: दिलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर कुल 445 रन बना लिए है. इस दौरान नॉर्थ जोन के लिए निशांत सिंधु ने शानदार शतक जमाया. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

निशांत के साथ-साथ ध्रुव शोरे ने भी 135 रन की शतकीय पारी खेली. अगर निशांत सिंधु की बात करें तो वे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई नॉर्थ जोन की टीम ने दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 445 रन बनाए.

इस दौरान निशांत सिंधु नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. सिंधु ने लंच तक 225 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 127 रन बनाए. निशांत इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. हालांकि अभी तक निशांत आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

वहीं नॉर्थ जोन के लिए ध्रुव शोरे और प्रशांत चोपड़ा पारी की शुरुआत करने के लिए आए. ध्रुव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 211 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 22 चौके शामिल रहे. प्रशांत चोपड़ा ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए अंकित अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहे. पुलकित नारंग ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली. आपको बता दें कि निशांत सिंधु का अभी तक प्रदर्शन शानदार रहा है. निशांत ने 12 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 726 रन बनाए हैं. इस दौरान निशांत के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. निशांत ने लिस्ट ए के 7 मुकाबलों में 110 रन बनाए हैं.

calender
29 June 2023, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो