Emerging Asia Cup 2023: नहीं टूटा भारत के नॉकआउट में हारने का तिलिस्म, 128 रन से रौंद पाकिस्तान ने जीता खिताब

Emerging Asia Cup 2023: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 128 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

calender

Emerging Teams Asia Cup Final 2023, IND A vs PAK A: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ए ने भारत ए को 128 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा.

जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 224 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली. वहीं अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा. पाकिस्तान की ओर से तैयब ताहिर ने शतकीय पारी खेली. 

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आए. सुदर्शन 28 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे, तो वहीं अभिषेक 51 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

निकिन जोस 15 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय कप्तान यश धुल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली. निशांत सिंधु 12 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रियान पराग 14 रन बनाकर चलते बने. हर्षित राणा ने 13 रनों की पारी खेली. राजवर्धन 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मानव सुथार 7 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे.

पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने 10 ओवर में 66 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. अरशद इकबाल ने 7 ओवरों में 34 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद वसीम जूनियर और मेहरन मुमताज को भी दो-दो सफलताएं मिली. मुबासिर खान को एक सफलता मिली.

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन का लक्ष्य खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए तैयब ताहिर ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन शतकीय पारी खेली. इस दौरान ताहिर के बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 62 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 रन बनाए.

वहीं सैम अयूब ने 51 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. उमर यूसुफ ने 35 गेंदों में 35 रनों का अहम योगदान दिया. मुबासिर खान ने 47 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए. मोहम्मद वसीम जूनियर 10 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रियान पराग ने 4 ओवरों में 24 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. राजवर्धन ने 6 ओवरों में 48 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की. हार्षित राणा ने 6 ओवरों में 51 रन खर्च करते हुए एक कामयाबी हासिल की. वहीं निशांत सिंधु और मानव सुथार को भी एक-एक सफलताएं मिली. First Updated : Sunday, 23 July 2023