ENG vs AUS: कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, पूरे किए 5000 टेस्ट रन

ENG vs AUS: एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लंदन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

Ashes 2023, Usman Khawaja Record: एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लंदन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू टीम चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी खेल रही है. इस दौरान कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में ख्वाजा 21वें नंबर पर हैं. गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 157 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए थे.

इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया. उस्मान ख्वाजा ने खबर लिखे जाने तक 130 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाए थे. इस तरह उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन पूरे कर लिए. ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. पोंटिंग 168 मुकाबले खेलते हुए कुल 13378 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं. दूसरे नंबर पर बॉर्डर हैं, बॉर्डर ने 156 मैचों में कुल 11174 रन बनाए हैं. वहीं कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

स्मिथ ने अभी तक 180 पारियों में कुल 9266 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मिथ ने 32 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं. बता दें कि लंदन टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में टी-ब्रेक तक कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 249 रनों की दरकार है. डेविड वॉर्नर 58 रन बनाकर नाबाद हैं, तो वहीं उस्मान ख्वाजा 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calender
30 July 2023, 08:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो