Ashes 2023, ENG vs AUS 2nd Test: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू खिलाड़ी नाथन लियोन चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे. इसके लिए लियोन की जमकर तारीफ की गई. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ मैदान पर लियोन का स्वागत किया. अब लियोन ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर चोटिल होने के बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए क्यों गए थे.
चोटिल नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में 4 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने कुल 13 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका जड़ा. नाथन लियोन ने चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी को लेकर बताया कि, “मैं बल्लेबाजी का रिस्क जानता था, लेकिन मैं अपनी टीम के लिए कुछ भी करता. अगर यह कल होता तो मैं फिर करता, और अपने देश के लिए बार-बार करता."
नाथन लियोन ने पहली पारी में कंगारू टीम के लिए 1 विकेट चटकाया था. बता दें कि इस मुकाबले के चार दिन पूरे हो चुके हैं और अब यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है. कंगारू टीम इस सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है.
इस मुकाबले में चार दिन पूरे हो चुके हैं. 371 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. इंग्लैंड जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट और हैरू ब्रूक जैसे बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी है. क्रीज पर बेन डकेट (50* रन) और कप्तान बेन स्टोक्स (29* रन ) मौजूद हैं.
अब इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 257 रनों की जरूरत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड के 6 विकेट हासिल करने होंगे. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह मुकाबले का रुख किस तरफ मुड़ता है. पांचवें और आखिरी दिन का खेल बेहद ही रोमांचक होगा. First Updated : Sunday, 02 July 2023