ENG vs BAN: इंग्लैंड ने दर्ज की विश्व कप में पहली जीत, बांग्लादेश को 137 रनों से दी मात, रीस टॉपले ने झटके 4 विकेट

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 7वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है.

calender

World Cup 2023 ENG vs BAN Match Report: विश्व कप 2023 के 7वां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है. बांग्लादेश के सामने जीत दर्ज करने के लिए 365 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 48.2 ओवर में महज 227 रनों पर ढेर हो गई.

इस तरह इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले इंग्लैंड को विश्व कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम ने खेली अर्धशतकीय पारी -

बता दें कि बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली. हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज नियमित अंतराल में आउट होते रहे. मुश्फिकुर रहीम ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. जबकि तौहीद हृदय ने 61 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन समेत बाकी सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.

वहीं इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. रीस टॉपले ने 10 ओवर में 43 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. क्रिस वोक्स को 2 सफलता मिली. इसके अलावा मार्क वुड, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद को 1-1 कामयाबी मिली.


इंग्लैंड ने बांग्लादेश को दिया था 364 रनों का लक्ष्य -

गौरतलब हो कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 107 गेंदों का सामना कर 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जो रूट ने 68 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 52 रन का योगदान दिया.

वहीं बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि शोरिफुल इस्लाम को 3 सफलता मिली. इसके अलावा तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिले. First Updated : Tuesday, 10 October 2023