ENG vs NZ: वापसी हो तो ऐसी... बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से मचाई तबाही, वनडे में बनाया सर्वाधिक स्कोर
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 4 मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने बल्ले से तबाही मचा दी.
Ben Stokes, England vs New Zealand: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 4 मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने बल्ले से तबाही मचा दी. हाल में अपने वनडे संन्यास से वापस आने वाले स्टोक्स ने 6 साल के बाद वनडे फॉर्मेट में बेहद शानदार शतकीय पारी खेली.
इस मुकाबले में स्टोक्स का आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने महज 76 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. हालांकि स्टोक्स दोहरा शतक लगाने से चूक गए, लेकिन इंग्लैंड के लिए अब वनडे में सर्वाधिक रन स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम पर दर्ज हो गया है.
The highest individual ODI score for England 🙌
— England Cricket (@englandcricket) September 13, 2023
1⃣8⃣2⃣ runs 1⃣2⃣4⃣ balls
Sixes 9⃣ Fours 1⃣5⃣
See them all here 👇
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ट्रेंट बोल्ट ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए मुकाबले की पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद 13 के स्कोर पर जो रूट के रूप में बोल्ट ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया.
यहां से डेविड मलान के साथ मिलकर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए पहले 10 ओवरों में स्कोर 55 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद स्टोक्स ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी किया. स्टोक्स और मलान ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की. मलान 95 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाकर आउट हुए.
स्टोक्स ने जेसन रॉय को छोड़ा पीछे -
वहीं डेविड मलान के पवेलियन लौटने के बाद बेन स्टोक्स को कप्तान जोस बटलर का साथ मिला और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. इस मुकाबले में स्टोक्स ने 124 गेंदों पर 182 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ स्टोक्स ने जेसन रॉय के 180 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवरों में 368 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.