ENG vs SA: बेन स्टोक्स को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हो सकते हैं हिस्सा

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स की फिटनेस और टीम में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इस मुकाबले उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

World Cup 2023 ENG vs SA, Ben Stokes Fitness Update: रविवार 15 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों 69 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात दी थी. विश्व कप में इंग्लैंड ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टीम ने 1 मुकाबले में जीत दर्ज की है.

फिलहाल इंग्लैंड टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर कायम है. बहरहाल अब इंग्लैंड को अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला शनिवार 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

बेन स्टोक्स की वापसी लगभग तय -

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स की फिटनेस और टीम में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.

अफ्रीकी टीम के खिलाफ बेन स्टोक्स का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. बेन स्टोक्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी इंग्लिश टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

विश्व कप में इंग्लैंड का सफर -

गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से की थी. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.

लेकिन तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब इंग्लैंड को विश्व कप में अपने अगले मुकाबले साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

calender
18 October 2023, 07:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो