Jofra Archer: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल से दूर रहने की दी सलाह, बताई ये प्रमुख वजह

Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बहरहाल IPL 2024 में जोफ्रा आर्चर के नहीं खेलने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बयान सामने आया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ECB On Jofra Archer: एलबो इंजुरी के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टी20 विश्व कप 2022 नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा आर्चर एकदिवसीय विश्व कप का भी हिस्सा नहीं थे. वहीं अब जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बहरहाल IPL 2024 में जोफ्रा आर्चर के नहीं खेलने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बयान सामने आया है.

दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को यह सलाह दी है कि वह IPL 2024 से दूरी बनाकर रखे और अपना पूरा फोकस टी20 विश्व कप 2024 पर करें. जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ सालों से लगातार चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. IPL 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए थे और टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ वे स्वदेश लौट गए थे.

ECB और जोफ्रा आर्चर के बीच हुआ है कॉन्ट्रैक्ट -

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और आर्चर के बीच 2 सालों का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के फैसलों के अनुसार ही काम करना होगा. यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ही जोफ्रा आर्चर से जुड़े हुए सारे फैसले लेगा.

साथ ही यह माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और जोफ्रा आर्चर के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ है. टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा.

ECB के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा -

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा था कि, "हमने आर्चर से यह शर्त रखी है कि हम चाहते हैं कि वह वापस फिट हो जाएं और इंग्लैंड के लिए खेलने में पूरी तरह सक्षम हों. अगर आप अगले 2 सालों के लिए देखेंगे तो पाएंगे कि एशेज सीरीज के अलावा टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. ऐसे में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बेहद कारगर साबित हो सकते हैं."

calender
04 December 2023, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो