World Cup 2023, ENG vs SL Innings Highlight: विश्व कप का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में श्रीलंका ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 156 रनों पर ही ढेर कर दिया.
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और इंग्लैंड की पूरी टीम महज 33.2 ओवर में ही ढेर हो गई. श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट अपने नाम किए.
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पारी की शुरुआत में इंग्लैंड का यह फैसला सही भी साबित होता नजर आ रहा था. 6.3 ओवर में बेयरस्टो और मलान ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. फिर मलान 25 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद इंग्लैंड के विकेट का पतन शुरू हो गया. जो रूट 3 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद ज्यादा देर तक बेयरस्टो भी नहीं टिक पाए और 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं बटलर महज 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं 17 ओवर में इंग्लैंड ने 85 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बेन स्टोक्स ने मोईन अली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन मोईन अली भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 15 रन बनाकर आउट पवेलियन लौट गए.
वोक्स बिना खाता खोले ही आउट हुए, इस तरह इंग्लैंड ने 123 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन एक छोर पर बेन स्टोक्स खड़े रहे. लेकिन 43 रन के निजी स्कोर पर स्टोक्स भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद राशिद रन आउट होकर चलते बने. वहीं मार्क वुड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह इग्लैंड की पूरी टीम 33.2 ओवर में महज 156 रन पर ढेर हो गई.
बता दें कि श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमार और एंजेलो मैथ्यूज ने बेहद शानदार गेंदबाजी की. लाहिरु ने 7 ओवर में 35 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. मैथ्यूज और रजिथा को 2-2 सफलता मिली. इसके अलावा महीश तीक्ष्णा ने 1 विकेट अपने नाम किया. First Updated : Thursday, 26 October 2023