England Squad: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स ने लिया संन्यास से यू-टर्न
England Squad: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है. बेन स्टोक्स विश्व कप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
England Announced Squad for New Zealand Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है. भारतीय सरजमीं में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
बेन स्टोक्स विश्व कप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चार मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है.
Our two 15-player squads for the series have been revealed 👀
— England Cricket (@englandcricket) August 16, 2023
बेन स्टोक्स ने लिया संन्यास से यू-टर्न -
गौरतलब हो कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2022 में संन्यास ले लिया था. साल 2019 में स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व कप में विजेता बनाया था. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने अभी तक 105 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 2924 रन बनाए हैं.
बेन स्टोक्स ने पहली बार इंग्लैंड को साल 2019 में एकदिवसीय विश्व कप का खिताब जिताने में बेहद अहम योगदान दिया था. ऐसे में एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले स्टोक्स ने एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास वापस लेकर बाकी की टीमों को परेशानी में डाल दिया है. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 30 अगस्त से चार मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें चार मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज में 8 सितंबर से एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.
The big man is back 🔥
— England Cricket (@englandcricket) August 16, 2023
Luke Wright on the sensational return of Ben Stokes to ODI cricket... 👇
वहीं बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी गस एटकिंसन को भी मौका मिला है, तो वाहन टी20 सीरीज में एटकिंसन, जोश टंग और जॉन टर्नर को अवसर दिया गया है. स्टोक्स के चयन पर नेशनल चीफ सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि, "मुझे विश्वास है कि स्टोक्स की वापसी से सभी क्रिकेट फैंस खुश होंगे. स्टोक्स के आने से हमारी टीम को मजबूती मिलेगी."
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम -
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.