IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैरी ब्रूक

IND vs ENG: 25 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

calender

IND vs ENG: 25 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि हैरी ब्रूक निजी कारणों के चलते इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दोबारा भारत नहीं आएंगे.

ECB की तरफ से अब तक हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि ब्रूक के बाहर होने के कारण इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल पर काफी प्रभाव पड़ेगा.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "हैरी ब्रूक निजी कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और निजी कारणों के चलते भारत दौरे पर वो टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. हैरी ब्रूक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत वापस नहीं आएंगे. ब्रूक के परिवार ने मुश्किल समय में प्राइवेसी रखने की अपील की है. हम चाहते हैं कि ब्रूक के परिवार के प्राइवेसी का खयाल रखा जाए और उनके प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं दिया जाए. ECB की तरफ से ब्रूक के रिप्लेसमेंट की घोषणा की जाएगी."

ब्रूक का टेस्ट करियर -

आपको बता दें कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड के मध्य क्रम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही ब्रूक लगातार चर्चा में बने हुए हैं और उन्हें क्रिकेट जगत के अगले बड़े सितारे के रूप में देखा जा रहा है.

इंग्लैंड के लिए ब्रूक ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.16 की औसत के साथ कुल 1181 रन बनाए हैं. ब्रूक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं. हाल ही में हुई IPL नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को IPL के 17वें संस्करण के लिए 4 करोड़ रुपए की रकम लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल -

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद.
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम.
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट.
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची.
पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), केएस भरत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मुकेश कुमार और आवेश खान.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम - 

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जो रूट, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर, बल्लेबाज), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड. First Updated : Sunday, 21 January 2024