World Cup 2023: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, विश्व कप के बीच डेविड विली ने किया संन्यास का ऐलान
World Cup 2023: विश्व कप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया है.
David Willey Retirement: विश्व कप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया है. विली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
डेविड विली ने लिखा कि, मैं नहीं चाहता था कि यह दिन कभी आए, छोटी उम्र से ही इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना था. लेकिन यह घोषणा करते हुए मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है कि इस विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दूंगा.
England pacer has decided to call time on his international career at the end of #CWC23 🚨
— ICC (@ICC) November 1, 2023
Details 👇https://t.co/JUaGvQuY4v
बता दें कि डेविड विली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मुझे हमेशा गर्व महसूस हुआ है. मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि इस शानदार टीम का हिस्सा रहा, कई बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. इस खेल के साथ मेरी कई खास यादें जुड़ी हैं. इस दौरान मेरे कई अच्छे दोस्त भी बने. हालांकि मेरे करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते रहे. कई बार मुश्किलों के दौर से भी गुजरा."
यह मेरा निजी फैसला है - डेविड विली
वहीं इस स्टार गेंदबाज ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है मेरे पास ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अब भी काफी कुछ देने के लिए है. मैं अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं. लेकिन विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन से मेरे फैसले का कोई लेना देना नहीं है. यह मेरा निजी फैसला है. इस विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा."
— David Willey (@david_willey) November 1, 2023
बता दें कि डेविड विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैचों के अलावा 43 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में डेविड विली के नाम 94 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेविड विली ने 51 विकेट अपने नाम किए हैं.