World Cup 2023: भारत के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच से पहले इंग्लैंड टीम पहुंची गुवाहाटी

World Cup 2023: भारत विश्व कप के अपने अभ्यास मैच में शनिवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगा.

हाइलाइट

  • भारत के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच से पहले इंग्लैंड टीम पहुंची गुवाहाटी

World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के लिए गुवाहाटी पहुंची चुकी है. भारत विश्व कप के अपने अभ्यास मैच में शनिवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगा.

इंग्लैंड की टीम के स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली, स्पिनर आदिल राशिद, बल्लेबाज जो रूट और कोचिंग/सहायक स्टाफ के कुछ सदस्यों को टीम बस की ओर जाते हुए देखा गया. वहीं इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ ही लगभग उसी समय गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचे. 

भारत अपने दूसरे अभ्यास मैच में 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से खेलेंगे. इंग्लैंड का दूसरा अभ्यास मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन ,सूर्य कुमार यादव।
 
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स .

calender
29 September 2023, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो