IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़ी इंग्लैंड की मुश्किलें, अब ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोट का शिकार

Jack Leach Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज जैक लीच चोट का शिकार हो गए हैं. जैक लीच के घुटने में चोट आई है. लीच की यह चोट इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

Jack Leach Injury IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन तक भारतीय टीम इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आई. भारतीय टीम ने पहली पारे के आधार पर 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

इस बीच इंग्लैंड को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज जैक लीच चोट का शिकार हो गए हैं. जैक लीच के घुटने में चोट आई है. लीच की यह चोट इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा सकती है. हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है कि लीच तीसरे दिन के खेल में गेंदबाजी कर पाएंगे या फिर नहीं.

बता दें कि जैक लीच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के मुख्य स्पिन गेंदबाज हैं. ऐसे में उनका चोटिल होना टीम को मुश्किल में डाल सकता है. दरअसल लीच इस मुकाबले पहले दिन ही चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान वे बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हुए थे और फिर दूसरे दिन घुटने को गंभीर रूप से चोटिल कर बैठे. लीच ने भारतीय टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 25 ओवरों में 54 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया है.

इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी निकाले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने भी जैक लीच की चोट को लेकर जानकारी दी है. हालांकि वे भारतीय टीम ककी दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

एक स्पोर्ट चैनल की एक खबर के अनुसार जीतन पटेल ने कहा कि, "जैक लीच को गंभीर चोट आई है. जब उन्हें दूसरे दिन आउटफील्ड में देखा तो फील्डिंग के दौरान वे मुश्किलों का सामना करते हुए नजर आए. लीच को पहले दिन ही चोट लगी थी. फील्डिंग के दौरान उनका घुटना फाइन लेग पर मैदान से टकरा गया था. इसके बाद से ही परेशानी शुरू हो गई थी."

आपको बता दें कि बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज जैक लीच इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर बेहद शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लीच ने अब तक कुल 35 टेस्ट मैच खेलते हुए 125 विकेट अपने नाम किए हैं. एक पारी में लीच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल करना रहा है.

calender
27 January 2024, 04:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो