England vs Bangladesh: बेयरस्टो-मलान की जबरदस्त बल्लेबाजी, बांग्लादेश को मिला पहला विकेट

World Cup 2023: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के मैदान पर बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. बेयरस्टो और मलान की जोड़ी ने जबरदस्त शुरूआत की है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

World Cup 2023 England vs Bangladesh: विश्व कप 2023 का आज सातवां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ​लिया है. बांग्लादेश की टीम बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम में भी बदलाव किया है. इंग्लैंड की टीम अच्छी फॉर्म में है. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरूआत की है.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन, धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर जीत हासिल की थी. ऐसे में इंग्लैंड की ​कोशिश रहेगी कि वो इस विश्व कप 2023 में पहली जीत हासिल करें. ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन, धर्मशाला के मैदान में खेला जा रहा है.

बांग्लादेश को मिला पहला विकेट

इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत मिली है. डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय साझेदारी की है. बेयरस्टो अपना 100वां वनडे मैच हैं. बेयरस्टो ने अर्धशतक लगाकर इस मैच को खास बनाया है. 115 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. बेयरस्टो 59 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो गए है. शाकिब अल हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया है.

150 के पार इंग्लैंड का स्कोर

एक विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 150 पार पहुंच गया है. डेविड मलान और जो रूट क्रीज पर मौजूद है. 26 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 155 रन पहुंच गया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉप्ली.

बांग्लादेश: तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महेदी हसन, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

calender
10 October 2023, 12:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो