ENG vs NED: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ENG vs NED: विश्व कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, ENG vs NED Toss Update: विश्व कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

इंग्लिश टीम में दो बदलाव किए गए हैं. मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन के स्थान पर हैरी ब्रूक और गस एटकिन्सन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं नीदरलैंड्स ने भी अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है. साकिब जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु को मौका मिला है.

वहीं टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छी दिखाई दे रही है. हमें अच्छा स्कोर खड़ा करने की आवश्यकता है. हमारे लिए अब यह अहम मुकाबले हैं. हमें यह मुकाबले जीतने होंगे. सुधार की बहुत गुंजाइश है. हमें खुद पर भरोसा करना भी सीखना होगा. चीजों को सही दिशा में ले जाने के लिए बेहद उत्सुक हूं."

वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि, "अब तक हमने जैसा क्रिकेट खेला है, उस पर हमें गर्व है. टीम में क्या कुछ बदला है, उसे साबित करने के लिए हमारे पास यही दो मुकाबले बाकी हैं. आज हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है. जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है."

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की प्लेइंग XI -

इंग्लैंड -

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गुस एटकिन्सन, आदिल रशिद.

नीदरलैंड्स -

मैक्स ओ'डोड, वेस्ले बरेसी, कॉलिन एकरमैन, सिब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रोएलोफ वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरेन.

calender
08 November 2023, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो