ENGW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में टैमी ब्यूमोंट ने लगाया शानदार शतक, इंग्लैंड ने की दमदार वापसी

ENGW vs AUSW: टैमी ब्यूमोंट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन अब मुकाबले में इंग्लैंड की दमदार वापसी हो चुकी है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Tammy Beaumont Century Eng W vs Aus W: महिला एशेज टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कुल 473 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है, इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया।

ब्यूमोंट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन अब मुकाबले में इंग्लैंड की दमदार वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट और एम्मा लैम्ब पारी की शुरुआत करने आईं, इस दौरान एम्मा लैम्ब महज 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं।

इसके बाद कप्तान हीथर नाइट बल्लेबाजी करने के लिए आईं, नाइट ने ब्यूमोंट के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। नाइट ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। नेट साइवर-ब्रंट ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली। वहीं ब्यूमोंट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। ब्यूमोंट ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों की मदद 144 रन बनाकर और सोफिया डंकली 46 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट गंवाकर कुल 473 रन का लक्ष्य खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी ने 153 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 99 रनों की बेहद शानदार पारी खेली, हालांकि वे शतक लगाने से चूक गईं। वहीं सदरलैंड ने 184 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 137 रन की बेहद शानदार शतकीय पारी खेली। ताहिला मैक्ग्रा ने 83 गेंदों पर 61 रन का अहम योगदान दिया। वहीं मूनी महज 33 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गईं, लिचफील्ड ने 23 रनों का की पारी खेली।

calender
24 June 2023, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो