Neeraj Chopra: 2013 से अंतर्राष्ट्रीय खेलों में की एंट्री, अब तक बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए नीरज चोपड़ा की कहानी
Neeraj Chopra: साल 2013 में यूक्रेन में आयोजित विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से नीरज चोपड़ा ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में बैंकॉक में यूथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन में रजत पदक के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता.
हाइलाइट
- साल 2013 से नीरज चोपड़ा ने की थी अंतर्राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत.
- नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2016 में जीती पहली गोल्ड मेडल.
- 2014 में नीरज ने बैंकॉक में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता था.
Neeraj Chopra: हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships 2023) में भारतीय एथलिट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्धी पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन रह चुके नीरज इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाए थे, लेकिन अब उन्होंने ये भी कर दिखाया. नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे.
साल 2013 में यूक्रेन में आयोजित विश्व युवा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से नीरज चोपड़ा ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने साल 2014 में बैंकॉक में यूथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन में रजत पदक के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीता. वहीं 2014 के सीनियर नेशनल में 70 मीटर से अधिक का अपना पहला थ्रो हासिल किया. साल 2013 से लेकर अब तक नीरज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. आईये जानते हैं कैसा रहा उनका अब तक का सफर.
नीरज चोपड़ा का अब तक का सफर
- साल 2013 में यूक्रेन में खेले गए विश्व अंडर-18 चैंपियनशिप में नीरज 19वें स्थान पर रहे थे.
- साल 2015 में चीन में खेले गए एशियन चैंपियनशिप में वह 9वें स्थान पर रहे.
- साल 2016 में भारत में खेले गए साउथ एशियन गेम्स में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता.
- साल 2016 में वियतनाम में आयोजित एशियन अंडर-20 चैंपियनशिप में वह सिल्वर मेडल जीते.
- साल 2016 में पोलैंड में खेले गए विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
- साल 2017 में भारत में खेले गए एशियन चैंपियनशिप में वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं
- साल 2017 में यूके में खेले गए विश्व चैंपियशिप में वह 15वें स्थान पर रहे थे.
- साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
- साल 2018 में इंडोनेशिया में खेले गए एशिय गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
- साल 2021 में जापान में आयोजित ओलंपिक गेम्स में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता.
- साल 2022 में अमेरिका में खेले गए विश्व चैंपिनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
- साल 2023 में हंगरी में खेले गए विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
हंगरी के बुडापेस्ट में खेले गए विश्व चैंपिनयशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, “मैं सोच रहा था कि लंबा जाऊंगा. पहली थ्रो के साथ, लेकिन इस प्रयास में कुछ तकनीकी दिक्क़तें रहीं. पहला थ्रो ख़राब रहा, ऐसा होता है. लेकिन मैंने और ज़ोर लगाया. मैं अपनी चोट के बारे में भी सोच रहा था. मैं सावधानी बरत रहा था और मेरी गति सौ प्रतिशत नहीं थी.
नीरज चोपड़ा ने कहा, इतनी देर तक जाग कर मेरा मुकाबला देखने के लिए मैं सभी भारतीयों का शुक्रिया करता हूँ. ये मेडल पूरे भारत के लिए है. मैं ओलंपिक चैंपियन बना, अब मैं वर्ल्ड चैंपियन हूँ.