Euro Cup 2024: स्पेन ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब, टूटा इंग्लैंड का सपना
Euro Cup 2024: स्पेन ने इससे पहले साल 1964, 2008 और 2012 में भी यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुका है. यूरो 2024 का टाइटल जीतने के साथ ही स्पेन फुटबॉल टीम यूरो कप की सबसे सफल टीम बन गई, जबकि जर्मनी तीन टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
Spain vs England: जर्मनी में आयोजित UEFA यूरो कप 2024 का फाइनल मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच बर्लिन में खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में स्पेन फुटबॉल टीम ने यूरो कप 2024 के फाइनल मैच में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पटखनी दे दी है. वहीं इंग्लैंड टीम का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया. इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2020 सीजन में इटली के हाथों फाइनल में हारी थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल मुकाबले में पहले गोल के लिए 47वें मिनट तक का इंतजार करना पड़ा जिसमें स्पेन टीम नीको ने पहला गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने जल्द वापसी की और उनकी तरफ से मैच के 73वें मिनट में पाल्मर ने गोलकीपर को छकाते हुए जबरदस्त गोल किया, जिससे मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया.
स्पेन ने 86वें मिनट में दागा दूसर गोल
ऐसे में मुकाबले को 1-1 से बराबर करने के साथ इंग्लैंड की टीम ने बेहद आक्रामक पारी खेली जिसके जवाब में स्पेन की टीम भी कुछ ऐसा ही करती नजर आई और उनके अनुभवी खिलाड़ी ओयारजबाल ने खेल के 86वें मिनट में गोल करते हुए स्पेन को इस मैच में 2-1 की बढ़त दिलाई. 90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद एक्सट्रा टाइम के लिए मिले 4 मिनट में भी इंग्लैंड की टीम गोल करने में नाकामयाब रही और स्पेन ने बाजी मरते हुए 12 सालों के बाद यूरो कप का ये खिताबी मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ स्पेन यूरो कप को 4 बार अपने नाम करने वाला पहला देश भी बन गया है.
🤪 𝗪𝗘 𝗪𝗘𝗡𝗧 𝗖𝗥𝗔𝗭𝗬!!
— Spanish Football (@SpainIsFootball) July 15, 2024
We gatecrashed the @SEFutbol dressing room in Berlin after they won their fourth European Championships.
🥳 Music.... Dancing...... and 𝗣𝗔𝗥𝗧𝗬𝗜𝗡𝗚!!#VamosEspaña | #C4MPEONESpic.twitter.com/bSK5xObcbR
स्पेन ने रचा इतिहास
बता दें कि स्पेन ने इससे पहले साल 1964, 2008 और 2012 में भी यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुका है. यूरो 2024 का टाइटल जीतने के साथ ही स्पेन फुटबॉल टीम यूरो कप की सबसे सफल टीम बन गई, जबकि जर्मनी तीन टाइटल के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
यूरो कप अवॉर्ड विनर और प्राइज मनी
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल)- निको विलियर्म (स्पेन), यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- लैमिन यमल (स्पेन), प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- रोड्रि (स्पेन), स्पेन प्राइज मनी- 256.84 करोड़ रुपये, इंग्लैंड प्राइज मनी- 220.48 करोड़ रुपये