Sandeep Lamichhane: सजा के बाद भी कम नहीं हो रही संदीप लामिछाने की मुश्किलें, अब नेपाल क्रिकेट ने किया निलंबित

Sandeep Lamichhane: संदीप लामिछाने को पहले दुष्कर्म के मामले में 8 साल की सजा का फैसला सुनाया गया. वहीं अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने लामिछाने को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से निलंबित कर दिया है.

calender

Nepal Cricket suspend Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लामिछाने को पहले दुष्कर्म के मामले में 8 साल की सजा का फैसला सुनाया गया. वहीं अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने लामिछाने को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से निलंबित कर दिया है.

8 साल सजा के बाद लामिछाने के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. काठमांडू की जिला अदालत ने बुधवार 10 जनवरी को संदीप लामिछाने को 8 साल जेल की सजा का फैसला सुनाया और अगले ही दिन नेपाल क्रिकेट ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया.

वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने लामिछाने को लेकर बयान जारी कर कहा कि, "हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि संदीप लामिछाने को हर तरह की घरेलू क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वो दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए हैं और उन्हें सजा सुनाई गई है."

वहीं लामिछाने को सजा सुनाए जाने के बाद उनके वकील सरोज घिमिरे ने "द काठमांडू पोस्ट" से बात करते हुए कहा कि वो उच्च अदालत में जिला अदालत के इस फैसले को चुनौती देंगे.

सितंबर 2023 में जारी हुआ था अरेस्ट वारंट -

बता दें कि सितंबर 2023 में काठमांडू पुलिस ने संदीप लामिछाने के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. इसके बाद लामिछाने के क्रिकेटिंग करियर को चोट पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ था. वारंट जारी होने के बाद लामिछाने से नेपाल क्रिकेट ने कप्तानी छीन ली थी.

उस समय लामिछाने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में जमैका तलावाह की टीम का हिस्सा थे. जानकारी मिलने के बाद CPL ने लामिछाने का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया था और काठमांडू वापस लौटने के लिए कहा था, जहां लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर -

बताते चलें कि संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए कुल 51 वनडे और 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. वनडे मैचों की 50 पारियों में लामिछाने ने 112 सफलताएं हासिल की हैं. इसके अलावा टी20 अंतर्राष्ट्रीय की 52 पारियों लामिछाने ने 98 विकेट अपने नाम किए हैं. First Updated : Thursday, 11 January 2024